Wednesday, May 15, 2024
बस्ती मण्डल

हजरत मोहम्मद (स0अ0व0)की पैदाइस को ईद मिलादुन नबी के रूप में दीवान-ए-रसूल ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया

बस्ती, बनकटी.(वकील अहमद सिद्दीकी)नगर पंचायत बनकटी क्षेत्र के दर्जनों मदरसों और मकतबों में सुबह से छोटे-बड़े तलबाओं का आना शुरु हो गया । वहीं मदरसों को सजाया गया । मदरसा दारुल ओलूम अहले सुन्नत मंजरे इस्लाम बनकटी में सुबह साढे 9:30 बजे सलाम पढ़ने के बाद सरकारे मदीना हजरत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में नाते पाक पढ़ा गया ।और मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना मुहम्मद गुफरान साहब मौजूद तलबाओं को खिताब करते हुए कहा कि 1400 साल पहले बारह रबीउल अव्वल के दिन दोसम्बा (सोमवार)को सुबह शादिक के वक्त आलम के प्यारे पैगम्बर (ईश्वर के दूत) दुनिया में तसरीफ लाए (अवतार लिए) । वहाँ वर्षों से अकाल पड़ा हुआ था । आपके धरती पर कदम रखते ही रहमत की बारिश हुई । आपने पूरे समाज को मोहब्बत, एकता, समानता, भाईचारे के साथ रहने का उपदेश दिया।बाद खिताब के बच्चों के जुलूस को लेकर बनकटी गॉव से (बनकटी ब्लाक), कटौधा, पंखोबारी,बर्रोहिया,होते हुए पुन: अपने मदरसा बनकटी में पहुँच कर। बच्चों में मिठाईयां बांटी गयीं। इसी तरह दारूल ओलूम खिरहुँआ, दारूलओलूमअहले सुन्नत असरफ नगर डिवहारी,बरहुँआ, जयविजय, हल्लौर नगरा, देवमी, बानपुर,नेवारी, शोभनपार, पंखोबारी,बर्रोहिया आदि क्षेत्र के तमाम मदरसों में कार्यक्रम के साथ गांव-गांव जुलूस निकाले गये और नार-ए-तकबीर व शान ए मोहम्मदिया में नात पाक पढ़ी गयीं । जगह-जगह लोगों ने कर रखा था जुलूस में शामिल लोगों के लिए खाने व पीने का इंतजाम।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल जुलूस में शामिल होकर लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह भाईचारे का पर्व है हम सब लोगों को मिलकर मानना चाहिए। और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बढ़ता रहे। जुलूस में लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।
इस अवसर पर मो०इकबाल,शाह आलम, मो०खलील,मो० हसन, मो०वसीम, वकील अहमद,अब्दुल रहमान,मोo ईसराइल,दिलसाद अहमद,जमाल अहमद,शफीक अहमद आदि गाँव के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।