Wednesday, November 13, 2024
बस्ती मण्डल

एक बार फिर मिली उतराती लाश लाशों का मिलना अभी भी जारी

भानपुर बस्ती ( सचिन कुमार कसौधन) भानपुर रोड पर भितेहरा के पास पुलिया में सरयु नहर में एक महिला का शव बह रहा ह था। प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया गया फॉरेंसिक टीम पहुंची । मृतका की हुई पहचान राजकुमारी पत्नी उमादत्त शुक्ला उम्र 80 वर्ष ग्राम बरगदवा थाना सोनहा जनपद बस्ती की निवासी है। मासिक रूप से विक्षिप्त है परिजनों को सूचना दिया गया। आवश्यक विधि करवाई किया जा रहा है