Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया एजुकेशन माह

बस्ती। रोटरी अंतराष्ट्रीय कलेंडर के अनुसार सितंबर माह एजुकेशन माह के रूप मे मनाया जाता है जिसे रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में समारोहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ0 रघुवंश मणि रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज के एक हिस्से मे अभी भी शिक्षा का प्रकाश नहीं पहुंच रहा, रोटरी का यह प्रयास सभी के हिस्से मे उजाले की बानगी बनेगा।
राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत एवं विषय परिचय डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि पोलियो के बाद रोटरी की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा है जिनमे बहुतेरे प्रयासों के द्वारा शिक्षा को आमजन से जोड़ने का प्रयास हो रहा। टीच मिशन के द्वारा दूरदराज के इलाकों मे बुनियादी शिक्षा के लिए रोटरी प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष रो0 देवेंद्र श्रीवास्तव, सचिव पुनीत पाण्डेय ने बताया कि मंडल के दिशा निर्देश के अनुसार हम सभी क्षेत्रों मे कार्य कर रहे है जिनमे शिक्षा बेहद खास है जिससे समाज का रंग चमकदार हो जाता है।
कार्यक्रम के प्रथम चरण मे नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें शशिनाथ पांडेय पूर्व प्रवक्ता खैर इंटर कालेज, राजेश्वर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव प्रवक्ता जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली, पूर्णिमा श्रीवास्तव राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती, आरती मिश्रा प्रवक्ता आर एल एम सिटी इंटर नेशनल स्कूल, उड़ान संस्था पुरानी बस्ती से अनिल रूंगटा को सम्मानित किया गया। इन्हे अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
बालिका शिक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए जीजीआईसी, बेगम खैर तथा पाण्डेय गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें जरुरतमंद बच्चों की फीस प्रदान की गई है। कार्यक्रम के तृतीय चरण मे प्राथमिक विद्यालय मरवटिया को हैप्पी स्कूल के लिए चयन किया गया जिसे इसी वर्ष हैप्पी स्कूल की प्राथमिकता के आधार पर मूलभुत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम मे पूर्व मे किये गए प्रयासों को बताया गया जिनमे तीन विद्यालय को हैप्पी स्कूल मे परिवर्तित किया गया तथा एक सिलाई कंप्यूटर केंद्र को संचालित किया जा रहा है।
हिंदी दिवस पर डॉ0 रघुवंश मणि एवं शशिचन्द्र पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया तथा संगीत मय प्रस्तुति अनीता श्रीवास्तव एवं पंखुरी मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे शिक्षाविद तथा रोटेरियन साथीगण उपस्थिति थे। जिसमें डॉ0 डी0 के0 गुप्ता, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, सुरेश बावा, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, डॉ सुरभि सिंह, मुस्लिमा खातून, इनरव्हील से कमल गाडिया, सीमा श्रीवास्तव, रीना बावा, कामना पांडेय, डॉक्टर रमा शर्मा, डॉ अजीत प्रताप सिंह, डॉ0 एस के त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, कुलदीप सिंह, अनिल पाण्डेय, डॉ0 पंकज सिंह, मनोज अग्रवाल, आनंद गोयल, कौशल त्रिपाठी, गौरीश सिंह, लाल शैलेन्द्र पाल, सतपाल सिंह, टीटू, राजेश पांडेय, विवेक सिंह, ऋचा सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
मयंक श्रीवास्तव
8318601480