सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का तामेश्वरनाथ की पवित्र धरती पर होगा ऐतिहासिक स्वागत- बलराम यादव
संतकबीरनगर।छठ पर्व के ऐतिहासिक पर्व पर भगवान शिव की पौराणिक स्थली पर व्रती महिलाओं की आस्था को पावन बनाने और छठ माता का आशीर्वाद लेने के लिए शुक्रवार को समाज की आदर्श मानवता, मानवीय संवेदना और शिक्षा के स्तंभ सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। उक्त जानकारी सूर्या के व्यवस्थापक एवं शिव नगरी के तामेश्वरनाथ धाम के ध्वजवाहक बलराम यादव ने कही। श्री यादव ने कहा कि छठ पूजा का पर्व मानवता की रक्षा का प्रतीक है। भगवान शिव की पवित्र स्थली पर मानवीय संवेदनाओं के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डा उदय प्रताप चतुर्वेदी आज के परिवेश युवा समाज के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अपनी मानवीय संवेदनाओं, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और मानवतावादी दृष्टिकोण की बदौलत समाज के दबे कुचले तबके की मदद मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने दावा किया कि डा चतुर्वेदी की इसी परिकल्पना को पूरा करने के लिए युवा वर्ग आज कबीर के इस सपूत से प्रेरित है। ऐसे मे भगवान शिव के आंगन मे छठ माता के पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ मानवीय संवेदनाओं के अग्रदूत के हाथों संपन्न होना भी गौरव का प्रतीक है। श्री यादव ने दावा किया कि शुक्रवार की शाम को तामेश्वरनाथ धाम के प्रवेश द्वार पर उनके नेतृत्व मे सैकडों युवा फूल मालाओं के साथ ऐतिहासिक स्वागत करेंगे।