Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आर्यसमाज की तैयारियां हुई तेज

बस्ती। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज नई बाजार बस्ती के 50वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के लिए मुख्यमंत्री के आने के आश्वासन के बाद पदाधिकारियों ने तैयारी की गतिविधियां तेज कर दी है। समारोह के संयोजक आचार्य सुरेश जोशी और प्रधान ओमप्रकाश आर्य के नेतृत्व में जिले भर के आर्य समाजों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की राजा बाजार बस्ती में एक विशेष बैठक कर कार्यक्रम के दायित्व सौंपे गए। आयोजक ओम प्रकाश आर्य ने बताया की इस उत्सव का शुभारंभ 5अक्टूबर को वैदिक सन्यासियों के सानिध्य में होगा। सस्वर वेदपाठ, विभिन्न सम्मेलन, आर्य वीर दल शौर्य प्रदर्शन इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओंकार आर्य, देवव्रत आर्य, गिरजाशंकर दुबे, संतोष कुमार आर्य, अजीत कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र शर्मा, रोहित कुमार, राधेश्याम आर्य, आनंद श्रीवास्तव, गणेश आर्य, अशोक कुमार आर्य, सुभाष चंद्र आर्य, बृजकिशोर गुप्ता, अयोध्या प्रसाद कसौधन, विवेक आर्य, शैलेंद्र प्रताप, अजय अग्निहोत्री, राजदेव, गरुड़ ध्वज पाण्डेय, अलख निरंजन आर्य, मोतीलाल, ओमप्रकाश, दिलीप कुमार, कसौधन, सुरेंद्र मिश्र, अजय कुमार, बरनवाल विश्वनाथ प्रसाद आदि को सम्मेलन के अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।