Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

राज्यपाल के कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों की उपेक्षा से आक्रोश

बस्ती । अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने महामहिम राज्यपाल को पत्र भेजकर कहा है कि सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में चौकवा ग्राम पंचायत के लेदवा गांव में कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों की घोर उपेक्षा की गई। ग्राम प्रधान उम्मीद लगाये हुये थे कि वे राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही जमीनी सच्चाई से अवगत करायेंगे किन्तु कुछ प्रशासनिक अधिकारियोें ने षडयंत्रबश ग्राम प्रधानों को राज्यपाल से मिलने ही नहीं दिया गया।
पत्र में महेन्द्र सिंह ने कहा है कि चौकवा की ग्राम प्रधान सुदामा देवी ने राज्यपाल के आगमन को लेकर रात दिन एक कर दिया, हप्तोें तैयारियों में जुटी रहीं किन्तु उन्हें राज्यपाल से मिलने ही नहीं दिया गया। उनकी मंशा अधूरी रह गई। महेन्द्र सिंह ने कहा है कि ग्राम प्रधान लोकतंत्र के सबसे जमीनी जन प्रतिनिधि है और राज्यपाल के कार्यक्रम में उनकी घोर उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण तो है ही लोकतंत्र की भावना के भी विरूद्ध है। उन्होने इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियोें के विरूद्ध कार्रवाई का आग्रह करने के साथ ही कहा है कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में ग्राम प्रधानों की उपेक्षा न होने पाये।