Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कंगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने मनाया केरल का सुप्रसिद्ध पर्व ओणम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बिखेरा जलवा

संतकबीर नगर : प्रभादेवी शिक्षण संस्थान की शाखा कंगारू किड्स प्री प्राइमरी इंटरनेशनल स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में नर्सरी एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों के द्वारा केरल का प्रसिद्ध पर्व ओणम को विद्यालय कैंपस में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एवं लोकव्यवस्था से बच्चों को परिचित कराना है। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दक्षिण भारतीय परिधान में सज धज कर दक्षिण भारतीय नृत्य कला की मनमोहक प्रस्तुति किया. कपीश, श्रीहान एवं तथागत ने लूंगी डांस गाने पर मनमोहन भाव नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही साथ कक्षा एलकेजी की माही तथा यूकेजी की काव्य ने मलयालम गाने मन्नुम निरंजे पर मनमोहन नित्य प्रस्तुत किया तथा सौम्या तथा प्रीति ने केरल की परंपरागत रंगोली पूकलम बनाया सभी नन्हें मुन्ने बच्चों को एक साथ केरल के परंपरागत व्यंजन पाल पायसम को केरल के परंपरानुसार केले के पत्ते पर परोस कर बच्चो को खिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच के प्रधानाचार्य श्री दिनेश चंद्र पांडे ने ओणम त्यौहार के साथ-साथ बच्चों को केरल की लोक संस्कृति से परिचित करायाl उक्त अवसर पर कंगारू किड्स कोऑर्डिनेटर रिया मेहता सहित सपना, सविता, तृप्ति, संजय राय, मीणा, विजया ,जानवी ,प्रीति सौम्या, रीता सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

केले के पत्तों पर परोसी जाती है स्वादिस्ट भोजन

भारत में हर कोने में अनगिनत रंगीन और मस्ती भरे त्योहार मनाए जाते हैं, और इनमें से एक खास त्योहार है ओणम. ओणम केरल राज्य का एक प्रमुख सांस्कृतिक त्योहार है जिसे, धूमधाम से मनाया जाता है. हमारे देश के किसी भी त्योहार में खाने का विशेष महत्व होता है. 10 दिन तक चलने वाले ओणम त्योहार में केले की पत्तों पर स्वादिष्ट दावत परोसी जाती है।