Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

दबंग सरकार की मंशा को तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं-घनश्याम चौधरी

बनकटी/बस्ती।जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत किसान हित में विकास का नारा दे रही है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है।भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत ऑनलाइन व्यवस्था की है। किसान सम्मान निधि तथा फ्री में राशन गरीब किसानों में चीनी, नमक, तेल,देने की व्यवस्था कर रही है। वही कुछ दबंग सरकार की मंशा को तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कानून व्यवस्था हवा-हवाई साबित हो रही है। उक्त बातें किसान यूनियन के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने कही। आगे कहा डीएपी खाद समय पर न मिलने की वजह से किसानों की सरसों, मटर, आलू, की बुवाई में लेट हो गया है। अब वही डीएपी आने के बाद से मनमानी वसूली की वजह से किसान त्रस्त है।समिति पर की खाद मानक से ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है। जब इसकी शिकायत हमने एडीओ कोऑपरेटिव बनकटी से किया तो उन्होंने कहा कि कौन सा किसान 1270 में खाद ले गए हैं।उनका नाम बताइए तब हम उनके ऊपर कार्यवाही करेंगे। वहीं किसान इंद्रजीत यादव खैराटी गांव निवासी तमाम किसानों के साथ बताया कि खुलेआम 1270 रुपए में मजबूरी में खरीद कर ले जा रहे हैं।
आपको बता दें यह मामला बनकटी विकासखंड अंतर्गत महथा सजहरा समिति का है। जो वर्तमान में दुबौली खुर्द में स्थित है जहां के सचिव मुकेश नाम के व्यक्ति हैं। वह खाद को समिति में न रखकर अपने दुकान से 1270 रूपया प्रति बोरी बेच रहे हैं। वही देईसांड समिति पर 1220 रुपए एवं सजनाखोर समिति पर 1210 में खुले आम बिक रहा है।
इस बारे में प्रदीप कुमार प्रजापति सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बस्ती ने कहा अभी हम एडीओ कोऑपरेटिव से बात करते हैं। एसडीएम सदर से बात किया तो उन्होंने कहा ठीक है आपकी शिकायत नोट कर लें रहे हैं।अब आगे देखना है की एसडीएम बस्ती इन दोषियों के ऊपर या इनके अधिकारी कौन सी कार्यवाही करेंगे।