Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढऊपुर मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढऊपुर निवासी पप्पू ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर गाँव निवासी विजय कुमार उर्फ नन्हू,रामचंद्र उर्फ लोहे व सुन्दर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब हमने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के जनक दुलारी ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर पप्पू, फुलझारी पत्नी नरसू उर्फ राधेश्याम, राहुल व रीता पुत्री नरसू उर्फ राधेश्याम अपशब्द कह रहे थे। जब हमने इसका विरोध किया वह लोग एक राय होकर लाठी डंडे लेकर हमे व नन्हू उर्फ विजय को लाठी डंडे से मारने लगे जिससे हम लोग घायल हो गये।
इस संबंध मे पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार ने बताया कि दो पक्षों के सात लोगों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना उप निरिक्षक फखरे आलम को दी गयी है।