कांग्रेस जाति धर्म से ऊपर उठकर सम्पूर्ण विकास की बात करती है-देवेन्द्र निषाद
बस्ती । कांग्रेस बांटने और लड़ाने की राजनीति में विश्वास नही करती। कांग्रेस जाति धर्म से ऊपर उठकर संपूर्ण विकास की बात करती है। मौजूदा राजनीति में जिस प्रकार का जहर घोला जा रहा है वह भारतीय समाज और लोकतंत्र दोनो के लिये घातक होगा। यह बातें प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला प्रभारी देवेन्द्र निषाद ने कहीं। वे पार्टी की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होने कहा सांगठनिक ताकत से साल 2020 में कांग्रेस का वनवास खत्म होगा और उ.प्र. में बहुमत की सकार बनेगी। कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समान विचारधारा वालों को पार्टी से जोड़ने का मंत्र दिया। कहा ब्लाक कमेटियों को मजबूत करते हुये विधानसभाओं के स्तर पर भी संगठन को सुदृढ करना होगा। ये सारी तैयारियां 2022 में सत्ता परिवर्तन का माहौल बनाने में सक्षम होंगी। देवेन्द्र निषाद ने बस्ती के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की तारीफ की।
रामभवन शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, मो.रफीक खां, प्रशान्त पांडे, लबोनी सिंह, डा. दीपेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अनिल भारती, प्रमोद दुबे, गुड्डू सोनकर, दुर्गेश त्रिपाठी, देवी प्रसाद पाण्डेय, अलीम अख्तर, राहुल चौधरी, शेर मोहम्मद, रविन्द्र सिंह राजन, तप्पे बाबा, बच्चूलाल गुप्ता, नफीस अहमद, रामसजीवन चौधरी, इफ्तेखार अहमद, लालजीत पहलवान, रामप्रीत दुसाध, माजिद सिद्धीकी, अब्दुल वहाब, हरशिंक पाण्डेय, विशम्भरनाथ श्रीवास्तव, छोटकान तिवारी, अमरजीत सिंह, रघुनाथ चौहान, बलराम यादव, फिरोज खान, सिद्धार्थ शुक्ला, संजय कनौजिया, उमेश कुमार, जय सिंह, सुनील कुमार, मनोज सिंह, जगप्रसाद तिवारी, राजेश पाण्डेय, राकेश सिंह, राहुल यादव, प्रताप नरायन, युसुफ अंसारी, विशाल तिवारी, रविन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।