Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

टायर फटने से ट्रक पलटी, चालक घायल

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) बाराबंकी से आलू लादकर पडरौना जा रहे ट्रक का पहिया फट जाने से अनियंत्रित होकर फुटहिया के पास सड़क पर ही पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया।ट्रक के पलट जाने से घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुँची फुटहिया पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
ट्रक चालक 58वर्षीय मो०आरिफ निवासी रामनगर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ने बताया कि बाराबंकी से ट्रक पर आलू लादकर नेबुआ नौरंगिया जनपद पडरौना जा रहे थे। अभी नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फुटहिया के पास पहुँचे ही थे कि तभी ट्रक का पहिया अचानक फट गया।जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया और ट्रक मे लदा आलू बिखर गया।ट्रक पलटते ही आस पास के लोग जमा हो गये और चालक को बाहर निकाला।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे फुटहिया चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटा दिया गया है। आवागमन बहाल हो गया है।