Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

रिदम एकेडमी से जुड़कर छात्र छात्राओं को ऐसा मुकाम मिल रहा है जिससे वे प्रदेश भर में अपनी एक खास पहचान बना पायेंगे-संजय चौधरी

बस्ती, 18 अगस्त। रिदम एकेडमी एवं डा. श्रेया संगीत संस्थान के छात्र छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रथमा, मध्यमा, और विशारद के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा बस्ती का हुनर पूरे देश में दिखना चाहिये।

रिदम एकेडमी से जुड़कर छात्र छात्राओं को ऐसा मुकाम मिल रहा है जिससे वे प्रदेश भर में अपनी एक खास पहचान बना पायेंगे। रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा कानपुर विश्वविद्यालय और रिदम एकेडमी के बीच एमओयू होने के बाद गीत संगीत और नृत्य की दुनिया में पहचान बनाने की महत्वाकांक्षा रखने वाले हुनरमंदों को एक सशक्त प्लेटफार्म मिल गया है। वे जोश से लबरेज हैं और नित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं।

उन्होने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा आगामी भविष्य में रिदम एकेडमी और डा. श्रेया संगीत संस्थान के छात्र छात्राओं को अच्छे मुकाम तक ले जायेगा। इस अवसर पर सुधाकर, राहुल, जया, मानवी, अंकिता, इरशाद, राहुल राव, सूरज, सानिया, रानी, उमेश, सुरेन्द्र, जान्हवी, पंखुड़ी, तान्या निषाद, हरि शर्मा, अंजल प्रजापति, नेहा प्रजापति, शुभम गुप्ता, शाम्भवी त्रिपाठी, ऋषभ श्रीवास्तव, खुशी गुप्ता, अश्वनी सिंह, अभिषेक मिश्र, दिनेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।