Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की सूनी समस्या, बिजली के बडे बकायादारों के काटे गए कनेक्शन

बनकटी बस्ती।तबरेज आलम। विद्युत उपकेंद्र देईसाड के महादेवा बाजार में बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता तृतीय महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की सुनी समस्या और बड़े बकायादारों के उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटकर विद्युत बिल वसूला गया। जिसमें विद्युत बकाया को लेकर तीन लोगों का कनेक्शन कटे और महेंद्र मिश्रा ने कहां गया कि जब तक विद्युत का बकाया बिल जमा नहीं होगा तब तक विद्युत कनेक्शन नहीं किया जाएगा।

उपखंड अधिकारी प्रभाकर कुमार व अवर अभियंता नादिर शाह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग की तरफ से कैंप लगाकर बिजली की समस्या को सुना जा रहा है। और बडे बकायादारो से बकाया वसूला भी जा रहा है। जिन उपभोक्ता का बकाया काफी लंबा है। उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा हैं। विद्युत से संबंधित शिकायत मिलने पर उनकी जांच कराके उनका समाधान भी किया जा रहा है। महादेवा बाजार के उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग द्वारा ₹2,00000 की वसूली की गई।

कैंप लगने के दौरान मौके पर इलेक्ट्रीशियन बलराम शुक्ला, सिकंदर, कृष्ण कुमार, राधेश्याम चौधरी, विजय कुमार आदि संविदा कर्मी मौजूद रहे।