Sunday, January 19, 2025
बस्ती मण्डल

विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है कौडीकौल ग्राम पंचायत

कप्तानगंज/बस्ती।(अरुण कुमार)काप्टनगंज ब्लाक के कौड़ी कोल खुर्द ग्राम पंचायत प्रमिला वर्मा पति राम महेश अपने पत्नी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव के चहुमुखी विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है। जिससेे बस्ती न्यूज टाइम्स स्थापना दिवस पर “प्रेस क्लब” में किए गए सम्मानित ग्राम पंचायत में लोगों को आवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सीसी रोड एवं खड़ाजे लगे है|प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को शौचालय मुहैया कराया गया, इसके साथ ही साथ एक आकर्षक सामूहिक शौचालय निर्माण कार्य , और सार्वजनिक पंचायत भवन तैयार हुआ है| पंचायत के अंतर्गत सभी को शुद्ध जल सरकारी नल और पानी की टंकी के मिलता है, पंचायत के अंतर्गत सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम हो चुका है जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके | इच्छुक लोगो को मनरेगा द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता हैं, सर्वेक्षण में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत कप्तानगंज के कौड़ी कोल खुर्द को विकास की दर रफ्तार से चल रही है| खास बात यह है कि ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी इस बात को स्वीकार कर रहे, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि राम महेश चौधरी एवं ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार शुक्ल की महत्वाकांक्षी कार्य से सरकार द्वारा हर योजना योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है एवं उसके क्रियान्वयन में ग्राम को विकास के द्वारा आने वाले समय में जिले ही नहीं प्रदेश लेवल पर पंचायत ना नाम उजागरण करना है, कप्तानगंज ब्लाक के कौड़ी कोल खुर्द के हर गांव के लोगों को वाटर सप्लाई टैंक से प्राप्त पाइप लाइन टोटी के द्वारा शुद्ध जल मिनरल वाटर परियोजना से घर – घर पानी मिले रहा है।
अखिलेश शुक्ला की लोकप्रियता को चार चांद लगाया है। शीघ्र ही आवास लाभार्थी अपना हक पाने जा रहे है विकास की ऊंचाईयों पर खडी कौड़ी कोल खुर्द ग्राम पंचायत को इस लिए बस्ती न्यूज़ टाइम्स पुरस्कार हेतु सूची में नाम आया| ओर सम्मानित किया गया