शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायकों को सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग, दिया धरने की चेतावनी
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का क्रम जारी है। शुक्रवार को संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, शिक्षकों ने पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ महादेवा विधायक दूधराम, को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराया जाय । विधायकों ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर निस्तारण हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।
संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बताया कि 18 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियोें की भांति शिक्षकोें को कैश लेश चिकित्सा व अन्य सुविधा दिये जाने, परिषदीय विद्यालयोें में पदोन्नति, अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण, प्रतिकर अवकाश, विद्यालय में अध्ययन समयावधि, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान, ऑन लाइन कार्यो पर रोक, प्रोन्नति वेतनमान, दिव्यांग शिक्षकोें को वाहन भत्ता, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति, परिषदीय विद्यालयों पर लिपिक व चौकीदार नियुक्त किये जाने आदि की मांग शामिल है। संघ के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि यदि मांगे न मानी गई तो आगामी 4 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
जन प्रतिनिधियोें को ज्ञापन सौंपने वालों में सुधीर तिवारी, अविनाश दूबे, शिवशंकर यादव, अनिल पाठक, बृजेश मिश्र, सनद पटेल, हरेन्द्र यादव, सन्तोष मिश्र, सुरेश गौड़, प्रवीन श्रीवास्तव, मंगला मौर्या, प्रमोद पाण्डेय, वेद प्रकाश, गौरव चौधरी, रजनीश यादव, प्रमोद ओझा, नितिन, प्रसून श्रीवास्तव, सन्तोष पाण्डेय, वी.पी. आनन्द, अशोक यादव, विवेक सिंह, विजय, अनुराग श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिंह, शिवरतन के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ पदाधिकारी शामिल रहे।