Tuesday, December 10, 2024
बस्ती मण्डल

युवक ने यूरिया लिक्विड पीकर आत्महत्या का किया प्रयास

तबरेज आलम बनकटी बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के बसौड़ी गांव मे बृहस्पतिवार के दोपहर लगभग 1:00 बजे एक युवक ने नैनो नामक यूरिया लिक्विड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की परिवार व आसपास के लोगों की सहायता से निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गये। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिए।

बसौड़ी निवासी धर्मेश निषाद 18 वर्ष पुत्र विक्रम निसाद आज ही दोपहर दिल्ली से लगभग 11:00 अपने घर आया। अपने पिता को बिना जानकारी दिए चले आने पर उसकी मां क्रोध में आकर उसको डांटने लगी जिससे धर्मेश निषाद को आत्म ठेस लग जाने से गुस्से में आकर नैनो यूरीया नमक लिक्विड जो कि खेत में डालने के लिए घर पर रखा गया था। आक्रोश में आकर परिवार वालों के सामने ही नैनो यूरिया लिक्विड को पी गया। जिससे घर में हलचल मच गया। अफरा तफरी मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।