श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में अब कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा- बसन्त चौधरी
बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैश करने का सिलसिला लगातार जारी है। नई कड़ी में पूर्वान्चल के मरीजों को हड्डीजनित आर्थो रोगों से सम्बंधित इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि एएमयू अलीगढ मेडिकल कालेज के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डा. खालिद जमील अपनी सेवायें दे रहे हैं।
बताया कि अब कूल्हा प्रत्यारोपण, गठिया रोग, हड्डी की टीबी, साईटिका, जन्मजात बच्चों के टेढे मेढे अंगों के उपचार के साथ ही हड्डी से जुड़े सभी प्रकार का इलाज सुलभ होगा। इसके लिये मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। बताया कि हास्पिटल के विस्तार के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। विषम परिस्थिति में भी सेवायें लगातार दी जा रही हैं। गरीब मरीजों को शासन स्तर की योजनाओं आयुष्मान भारत के साथ ही बीमित मरीजों का भी हास्पिटल में इलाज किया जा रहा है।