Thursday, July 4, 2024
साहित्य जगत

साहित्य उपवन रचनाकार मंच का आशीर्वाद समारोह साहित्य सृजन का आरोह

साहित्य उपवन रचनाकार मंच के मात्र दस माह के साहित्यिक सफर में रचनाकारों की संख्या 1000 के पार पहुँचने की खुशी में रविवार दिनांक 16 जुलाई 2023 को एक शानदार ऑनलाइन उत्सव “आशीर्वाद समारोह” मनाया गया। यह समारोह प्रातः 9:00बजे से प्रारंभ हुआ और रात्रि 9:00बजे तक पटल पर अनवरत चलता रहा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मूर्धन्य साहित्यकारों ने नवांकुरों ने अपने- अपने उद्गार, अनुभव एवं प्रस्तुतियां लाइव आकर दी कुछ रचनाकारों ने वीडियो के माध्यम से पटल पर प्रस्तुति प्रेषित की। कार्यक्रम इतना जोशीला था कि जो रचनाकार दैनिक सृजन आयोजन में लेखन नहीं कर पा रहे थे वे भी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति प्रेषित कर रहे थे कि यह आयोजन निश्चित रूप प्रेरित कर रहा है कि वास्तव में हमें साहित्य साधना निष्ठा से करनी चाहिए उपवन की तरह।

पटल के वरिष्ठ श्रेष्ठ मनीषी साहित्यकार उमा शंकर बाजपेई नमन जी, गुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना जी, बृज व्यास जी, जगदीश गोकलानी जी,अनुपम पांडेय जी जैसे अनुभवी मनीषियों के लाइव उद्बोधन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रमोद चौहान जी,गिरधारी लाल मीणा जी, सुरेश चंद्र जोशी जी, शशिकला नायक जी, रश्मि शुक्ल जी, कृष्ण कांत मिश्र जी, अंशी कमल जी, हंसा श्रीवास्तव जी, गौतम सिंह अनजान जी, गुरु नौटियाल जी, अशोक कुमार सैनी जी, बी डी पांडेय जी सन्नू नेगी जी, स्वाति जैसलमेरिया जी, आचार्य कृष्णा नंद जी, वंदना जैन जी, सुभाष सेमल्टी जी, सुभाष कुशवाहा जी, सीमा नयन जी, रजनी बाला जी, डॉ महिमा सिंह, मनोज शर्मा जी, आचार्य कृष्णा नंद नौटियाल जी, सरोज दुग्गड़ जी, संजीव भटनागर जी,अनीता जोशी जी, सबीह जी, मंजूषा किंजवड़ेकर जी, जयपाल सिंह रावत जी, प्रभा दुबे जी, ईश्वर चंद्र जायसवाल जी, अरुणा बिष्ट जी, किरन प्रभा अग्रहरि जी, सुमन किमोठी जी, शिवानी शुक्ला जी, देव नारायण शर्मा जी, सरिता त्रिपाठी जी, सरोज डिमरी जी आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी वीडियो प्रस्तुति से और लाइव उद्बोधन से मंच को आशीर्वाद प्रदान किया व मंच के प्रति आभार व्यक्त किया।
अंत में कार्यकारिणी के संचालक मंडल सदस्यों में भगत सिंह राणा जी, नंदन राणा नवल जी, आर डी गौतम जी, सुधा बसोर जी, कुसुम लता ‘कुसुम’जी ने लाइव आकर अध्यक्ष महोदय के प्रति आभार एवं बधाई व शुभकामनाएँ संग में आशीर्वाद प्रेषित किया। अंत में मंच के संस्थापक अध्यक्ष कुमार रोहित रोज जी ने उद्बोधन व प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को चरम शिखर पर पहुंचाया। कार्यक्रम का समापन कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती संगीता मिश्रा जी के विनम्र आभार धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा संगीता मिश्रा जी के द्वारा तैयार की गयी थी जो बेहद सफल, सुगठित व अनुशासित आशीर्वाद समारोह सदैव साहित्य जगत में अविस्मरणीय रहेगा। अंत में सभी रचनाकारों को साहित्य सुब्रत सम्मान से विभूषित किया गया।