Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

स्केटिंग में बस्ती जिले के पार्थ का जलवा बरकरार

बस्ती। बचपन से ही स्केटिंग का शौक रखने वाले बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगार के निवासी पार्थ उम्र 8 वर्ष बहुत छोटी उम्र से ही स्केटिंग में अपना रुचि रखते हैं। उनके पिता फूलकरन बेसिक में अध्यापक के पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं। बचपन से ही स्केटिंग का शौक रखने वाले पार्थ के पिता ने जिले लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक की प्रतियोगिताओं में पार्थ को प्रतिभाग करने का मौका दिया। पार्थ ने भी अपनी कुशलता के साथ लगातार डिस्टिक व स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल में अपना दबदबा कायम रखा।
लगातार 6 से 7 वर्ष की उम्र में एवं 7 से 9 वर्ष की उम्र में होने वाली प्रतियोगिताओं में पार्थ अव्वल आ रहे हैं।
लखनऊ में आयोजित डिस्टिक रोलर स्केटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लखनऊ चौक स्टेडियम मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें पार्क ने 01 सिल्वर और 01 ब्रांड मेडल जीतने के साथ कुल नेशनल स्टेट डिस्ट्रिक्ट मिलाकर 20 मेडल अपने नाम किया है।
छोटी सी उम्र में रोलर स्केटिंग का शौक रखने वाले पार्थ आगे बढ़कर एक बड़े स्केटर के रूप में अपना नाम करना चाहते हैं और जनपद के साथ-साथ पूरे देश में स्केटिंग के बुते अपना परचम लहराने का जज्बा रखते हैं।
अध्यापक पिता फूलकरन से बात हुई थी उन्होंने बताया कि बेटे को बचपन से ही स्केटिंग का शौक था और उसकी शौक को पूरा करने के लिए परिवार के सभी लोग एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं ताकि वह भविष्य में अपने देश का एक श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सके।