Breaking News

हेलन केलर की जयंती पर दिव्यांगों ने किया कटेश्वर पार्क में भ्रमण

बस्ती। शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मुंबई के सौजन्य से नैव इंडिया की बस्ती इकाई द्वारा शिक्षित युवा सेवा समिति के सहयोग से दृष्टिबाधित एवं दृष्टि के साथ अन्य दिव्यांगता रखने वाले बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों हेतु शहर के कटेश्वर पार्क में एक आउटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 27 जून बधिरांद रही हेलन केलर का जयंती दिवस भी है जिन्होंने बधिरांध्र के बावजूद बहुत सारी उपलब्धि हासिल की जिन्हें आज एक रोल मॉडल के रूप में माना जाता है ।
यह जानकारी देते हुये शिक्षित युवा सेवा समिति की कार्यक्रम समन्वयक पूनम सिंह ने बताया कि हेलन केलर की जयंती को और भी महत्वपूर्ण बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 27 जून को इसी वर्ष से अंतरराष्ट्रीय बधिरांध्र दिवस के रूप में घोषित किया गया है
आउटिंग प्रोग्राम के अंतर्गत 42 बच्चों एवं उनके परिवार जनों के पार्क में खेलकूद करते हुए भरपूर आनंद किया । उनका मनोबल बढ़ाने हेतु नगर पालिका परिषद के की अध्यक्षा नेहा वर्मा के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करके ऐसे बच्चों को समान भागीदारी देने का आवाहन किया । कार्यक्रम में विशे सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, राकेश सोनी, अमर सिंह आदि ने योगदान दिया।

Check Also

बहु उपयोगी है खोया पाया शिविर- डा. वी.के. वर्मा

दुर्गा पूजा मेले में बिछड़ों को अपनों से मिलाया बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन …