राजन इंटरनेशनल एकेडमी का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है-सानू एंटोनी
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने जिले को में शिक्षा का एक नया आयाम दिया है जहां और विद्यालयों में प्रवेश शुल्क के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली जाती है वही इस विद्यालय प्रवेश शुल्क निशुल्क है।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 20 जुलाई से नर्सरी से कक्षा 12 तक का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मिनिमम फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता है साथ ही 15 किलोमीटर के परिधि से सभी मार्गो से बच्चों को लाने और ले जाने की सुविधा उपलब्ध है।
हमारा प्रयास है कि सभी वर्ग के बच्चों को बेहतर एवं सस्ती शिक्षा मिले जिससे जिले की साक्षरता का अनुपात बढ़ेगा।
उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि यदि किसी प्रकार की कहीं भी असुविधा हो तो सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं या फिर दूरभाष पर बात कर सकते हैं।