Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ह्यूमन पाइप लाइन लगाने का काम दबंगो ने रोका, जिम्मेदार से शिकायत के बाद कार्यवाही नही

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम नौली में जल निकासी के लिए लगाए जा रहे ह्यूमन पाइप को गाँव के कुछ दबंग किस्म के लोग रोक रहे हैं। जिससे बरसात के इस मौसम में गाँव में पानी जमा होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बस्ती से की है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हो पाया है।
ग्राम प्रधान अवधेश कुमार चौधरी ने समाधान दिवस, तहसील दिवस व उप जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है कि गाँव मे जल निकासी के लिए ह्यूमन पाइप लगवा रहे थे। जिसका लगभग काम पूरा होने वाला है। इसी बीच गाँव के महातम चौधरी, राम किशोर समेत कई लोग बीस वर्ष पुराने खडंजे को खोद दिए और ह्यूमन पाइप लाइन लगाने का कार्य जबरदस्ती रोक दिए।जिससे बरसात के इस महीने में गाँव मे जल निकासी का व्यस्था नही हो पा रहा है। अगर समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नही की गयी तो गाँव मे जलजमाव का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
ग्राम प्रधान अवधेश कुमार चौधरी ने बताया कि बार, बार, थाना दिवस, तहसील दिवस व उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे दबंगों के मनोबल बढे हुए हैं।