इनरव्हील क्लब ने डॉक्टर डे पर डॉ सीमा चौधरी को किया सम्मानित
बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील मिडटाउन के द्वारा आज शनिवार के दिन डॉक्टर डे मनाया गया। क्लब के तरफ़ से महिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा चौधरी को अंग वस्त्र और गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया।
सेक्रेटरी रिंकी सावलानी द्वारा बनाया गया केक भी डॉक्टर से कटवाया गया ।
अध्यक्ष पारुल टिबडेवाल ने कहा डॉक्टर हमारे भगवान होते हैं उनको सम्मानित कर के गर्व महसूस हो रहा है इस अवसर पर एडिटर कुसुम टेकरीवाल, तूलिका अग्रवाल, साधना गोयल,अरुणा सिंघल , आभा सिंघल, दीपिका, सिलपी, प्रीति, श्वेता आदि मौजूद रहे।