Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

क्रिसमस की तैयारियां हुई पूरी देश की समृद्धि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए होगी विशेष प्रार्थना

बस्ती। प्रभु यीशु के जन्म अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग हर्ष और उमंग का माहौल है इस पर्व को लेकर महीनों पहले से लोग तैयारिया करते है नए परिधान लेना अच्छे पकवान बनाना लोगो को खिलाना केक बनाकर बाटना यह परंपरा का हिस्सा है।

सेन्ट जेम्स चर्च के फादर इ ए स्टर्लिंग ने बताया कि चर्च क्रिसमस मनाने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है हमारे यहाँ कई दिन पूर्व से कार्यक्रम चल रहे है इस बार चर्च अपने विशेष प्रार्थना में कोरोना वायरस से विश्व को मुक्त कराने एवं देश की समृद्धि होगा।

एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन यीशु मासीह ने जन्म लिया था उन्होने मानवता के लिए अपने आप को सूली पर चढ़ा दिया हम सभी को उनके जन्म से मृत्यु तक जो शिक्षा मिलती है वह केवल मानवता को कायम रखने की मिलती है आज हमे जरूरी है कि उनके उपदेश जो हमे बाइबिल के माध्यम से मिलती है उसे अपने जीवन मे उतारे।

उन्होंने कहा कि 24 की रात्रि में 11:30 से 12:00 वजे एक विशेष प्रार्थना होगी सुबह 10:30 से प्रार्थना सभा होगी यीशु मसीह किसी जाति का नाम नही बल्कि मानवता का नाम है इस कार्यक्रम में ईसाई एवं ग़ैर ईसाई कोई भी आ सकता है देश के समृद्धि कोरोना वायरस के खात्मे की प्रार्थना में हिस्सा ले सकता है।