Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पंचायत सहायको ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। सोमवार को साऊंघाट विकास खण्ड के पंचायत सहायको ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में पंचायत सहायक , एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर जो 6 हजार रूपये के मानदेय पर कार्य करते है उसका समय से भुगतान कराये जाने, सचिवालय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य व भुगतान गैर शासकीय व्यक्ति से न करवाये जाने, पंचायत सहायको को फोन कर व मौखिक रूप से मानदेय को बाधित करने व कार्य से निकाल दिये जाने की धमकी न दिये जाने, उपकरणों व समुचित संसाधनों के अभाव में पंचायत सहायको पर कार्य करने का दबाव न बनाये जाने, पंचायत सहायकों से ई-ग्राम स्वराज एवं पंचायत गेट-वे पोर्टल का संचालन कराये जाने आदि की मांग शामिल है । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुनीता, श्वेता गौतम, बीनू गौतम, अंतिमा भारती, अन्नपूर्णा पाठक, आकांक्षा, कु. व्यूटी चन्द्रा, कविता कन्नौजिया, सरिता चौधरी, सोनिया, नेहा सिंह, राजावती, निधि पटेल, दिव्या भारती, प्रेमलता चौधरी, लक्ष्मी, पूनम भारती, व्यूटी वर्मा, कु. शमा, रिेकी चौधरी, अकिता, प्रीती गौतम, बबिता गोस्वामी, कंचनलता, सुनयना आदि शामिल रहे।