Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जारी रहेगा हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान

बस्ती। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती प्रियंका निरंजन की मंशा के मुताबिक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर टीमों और स्काउट गाइड पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूकता रैली के माध्यम से निरंतर जागरूक किया जा रहा है, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड बस्ती डॉ. इंद्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा, इस दौरान विभिन्न आयोजनों में स्काउट गाइड, कब बुलबुल, रोवर रेंजर टीमों के द्वारा जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है,जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं कि प्रतिदिन जन जागरूकता रैली एवं डोर टू डोर संपर्क अभियान जारी रखा जाए, जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह द्वारा अपने देख रेख में विभिन्न ब्लॉक में बच्चों की जागरूकता रैली निकलवाई जा रही है, जिला संस्था के कार्यालय सहायक अमित कुमार शुक्ला, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट और गाइड के द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में स्काउट गाइड की सक्रिय भागीदारी रहेगी।