Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेर्शिका सविता चतुर्वेदी की शादी के 24 वीं वर्षगांठ पर लोगों ने दी बधाई।

संतकबीरनगर। सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी के प्रबंधक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने पारिवारिक सदस्यों, शिक्षकों और अपने शुभचिंतकों के साथ एक बड़ा केट काट करके शादी की 24 वी वर्षगांठ मनाई । और सभी शुभचिंतकों ने उनके दांपत्य जीवन को सुखमय बीतने का आशीर्वाद देते हुए मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर नगरपालिका के लोकप्रिय चेयरमैन जगत जायसवाल ने फूल माला पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दिया।
इस अवसर पर डॉ उदय प्रकाश चतुर्वेदी को आशीर्वाद देने पहुंचे उनके बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी, अनुज रत्नेश चतुर्वेदी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और उनकी पत्नी शिखा चतुर्वेदी, बेटे अखंड प्रताप चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, युवा समाजसेवी दानिश खान, गोलू वर्मा, अरविंद पांडेय, सचिन राय, राजीव कुमार गुप्ता, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के डिप्टी एमडी मनोज कुमार पांडेय, सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, नितेश द्विवेदी, अब्दुल्ला खान आदि ने बुके भेंट कर दंपति के लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की प्रार्थना किया।