Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

रहस्यमय परस्थिति में आग लगने से गेहूं की फसल बर्बाद

डेरवा। कोहड़वा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग से आधा दर्जन गांव के किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया जिससे किसान दुखी और परेशान है।
बताते चलें कि कोहड़वा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में रविवार को साय तीन बजे के करीब लगी आग ने एक के बाद एक गांव के सिवान को अपने चपेट में ले लिया । जिससे आधा दर्जन गांव के किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया ।यहा यह भी बताना आवश्यक है कि कोहड़वा गांव में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि रामपुर होते हुए टिकरिया, हल्लौर नगरा, ससना खन्ता के कई दर्जन किसानों के गेहूं आग की चपेट से जलकर राख हो गया। गेहूं के जलने से किसानों का रो- रो कर बुरा हाल है ।तत्कालिक रूप से अभी तक कोई सहायता किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। किसानो के कड़ी मेहनत व फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर देर शाम आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक किसानों के मुंह का निवाला गेहूं जल चुका था। मुख्य रूप से ब्रह्मदेव चौधरी, कृण्ण मोहन सिंह,करमचंद ,श्याम मोहन सिंह ,हरमोहन सिंह, बृज बिहारी सिंह, मनमोहन सिंह, ओम प्रकाश,गोरखनाथ, श्री राम, बाबूराम, उदय राज सहित तमाम किसानों का गेहूं व गन्न की फसल जलकर राख हो गई ।क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से तत्काल फसलों की क्षति का मूल्यांकन करते हुए मुआवजा देने की मांग की है।