Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता और दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम

संतकबीरनगर।किसी शैक्षणिक संस्थान की श्रेष्ठता का मानक उस कैंपस मे अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं की योग्यता के आधार पर ही होता है। गुरूवार को एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं का ‘दीवाली थीम’ और बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार विश्लेषण देख संस्थान के शिक्षण गतिविधियों की श्रेष्ठता खुद ब खुद नजर आने लगी। दीपावली पर्व की महत्ता के साथ मजबूत राष्ट्र के नव निर्माण की संस्थान के बच्चों की संकल्पता ने मौजूद लोगों को भी मंत्र मुग्ध कर दिया। गुरूवार को एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी नाथनगर मे दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली विधा से परिपूर्ण इस दीपोत्सव प्रतियोगिता मे संस्थान की चार टीमों ने हिस्सा लिया। चीफ गेस्ट सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता का जायजा लिया। अपनी रंगोली और दीप के माध्यम से ब्लू हाउस ने ‘बालिका सुरक्षा’ येलो हाउस और रेड हाउस ने ‘कोरोना से बचाव’ और ग्रीन हाउस ने ‘सुरक्षित मातृत्व’ का शानदार थीम प्रस्तुत किया। ब्लू हाउस की रिया खान द्वारा बालिका सुरक्षा, दृढता और समाज मे उनकी उपयोगिता पर दिये गये शानदार व्याख्यान ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने रिया खान को आधुनिक भारत की बहादुर बेटी बताते हुए पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता मे ब्लू हाउस को प्रथम, येलो हाउस द्वितीय और रेड हाउस की तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागी टीमों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया। चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बधाई दिया। सभी को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए बच्चों को पटाखों से दूर रह कर अपनों के जीवन मे खुशियों का द्वीप प्रज्जवलित करने की सलाह दिया। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके शैक्षणिक कैरियर पर पहुंचने की कामना किया। इससे पहले सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलित करके दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की आरती भी किया। बाद मे शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों को दीपावली पर्व पर उपहार भी प्रदान किया गया। सभी को हैप्पी दीवाली का पैगाम भी दिया। इस दौरान पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा, सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, कृष्णा मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।