गांधी जयन्ती पर उठाये जेडी नेशनल हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का लाभ
बस्ती।जेडी नेशनल हॉस्पिटल एवं नार्मल प्रसव केंद्र शुगर मील रोड जिगिना चौराहा बस्ती में 02 अक्टूबर गांधी जयंती दिन शनिवार को हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमे शुगर,बीपी,ऑक्सीजन,
गर्भवती महिलाओं की जांच, हड्डी रोग, मानसिक रोग सहित साधारण बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष रो एलके पाण्डेय ने बताया कि लोग जांच, उपचार और रक्तदान में भाग लेकर रक्दान जैसे महादान में अपना सहयोग दे सकते हैं।
हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ वीके गुप्ता ने कहा कि लोगो को स्वास्थ लाभ देना अस्पताल की प्रथम प्राथमिकता है।
कार्यक्रम उद्घाटन acmo डा फकरेयार हुसैन ,मानसिक रोग डा ए दूबे, हड्डी रोग डा सुनील मिश्रा, फिजिशियन डा ए.एच .खान, स्त्री रोग डा पूनम दुबे सहित अन्य डाक्टर उपस्तिथ रहेंगे।