Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस ने 24 घंटे अन्दर हत्या के प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

नगर बाज़ार/बस्ती(शकील खान) पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्रनाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 165/23 धारा 307/324IPC व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती से संबंधित मोहित पुत्र रामवृक्ष साकिन गोहनिया थाना सोनहा जनपद बस्ती अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया ।
वादी राम जियावन पुत्र स्व0 रंगीलाल ग्राम कृष्णा भगौती थाना कोतवाली जनपद बस्ती के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की दिनांक 03.06.23 की रात्रि 2 बजे भोर में प्रिंस पुत्र दयाशंकर गोलू उर्फ रोशन पुत्र सुखराम, सनोज पुत्र लल्लू निवासीगण उपरोक्त तथा उनका लड़का विकाश कुमार ग्राम पाथरभीर में रिस्तेदारी में बहूभोज में रामसुमेरे के यहाँ खाना खाने गये थे खाना खा कर वापस आते समय पाथरभीर गाँव के बाहर बाग के पास करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साईकील लेकर घात लगाये खड़ा था। उक्त व्यक्ति द्वारा प्रिंस को रोककर अचानक एकाएक धारदार से मारने लगा तथा बेहोस हो जाने पर मौके से फरार गया ।जानकारी होने पर मौके पर पहुँच कर घायल हुए लड़कों को जिला अस्पताल बस्ती इलाज हेतु ले गये जहाँ पर प्रिंस का हालत गम्भीर होने के कारण कैली के लिये रेफर किया गया कैली अस्पताल से भी गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया गया जहां पर भर्ती होकर प्रिंस का इलाज चल रहा है । उक्त सूचना पाकर थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता करते हुए मौके से अभियुक्त के तलास में पुलिस टीम को लगा दिया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए। थानाध्यक्ष नगर द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, उ0नि0 अनस अख्तर (चौकी प्रभारी करहली), उ0नि0 श्री शशिशेखर सिंह, का0 संत प्रजापति, का0 चंद्रशेखर यादव थाना नगर जनपद बस्ती