Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

नगर थाना परिसर में हुआ योग शिविर का आयोजन

नगर बाज़ार/बस्ती :–पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी के आदेश के क्रम में व क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में योगाचार्य आदित्य नारायण जी के सानिध्य में नगर थाना परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया |
शिविर में थाने के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे | योगाचार्य आदित्य नारायण जी के द्वारा प्राणायाम, सूर्य नमस्कार ध्यान मुद्रा,भूमि नमस्कार, आसनो तथा ध्यान मुद्रा आदि का अभ्यास कराया गया |
योगाचार्य आदित्य नारायण के द्वारा योग पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि योग स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए बहुत जरूरी है | योग क्रिया द्वारा मस्तिष्क एवं शरीर दोनों को संतुलित किया जा सकता है| वर्तमान परिदृश्य में योग जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है|
कार्यक्रम के समापन में थानाध्यक्ष नगर द्वारा योग क्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आसन,प्राणायाम, ध्यान मुद्रा से लाभ प्राप्त करने के लिए इसके नियमित अभ्यास की आवश्यकता है | नियमित योग के अभ्यास से हम अपने मस्तिष्क विकास, आंतरिक ऊर्जा को नियंत्रित कर सकते हैं | योग के माध्यम से हम बहुत जटिल बीमारियों बच सकते हैं | अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया|