Monday, May 6, 2024
अयोध्या मण्डल

अयोध्या धाम में 28 मई को होगा ‘मतंग के राम’ अ. भा. कवि सम्मेलन और पुस्तक विमोचन समारोह

अयोध्या धाम:: माँ कमला परा विद्या शोध संस्थान (रजि.), अयोध्या द्वारा आगामी दिनांक 28 मई 2023, दिन रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री सीताराम जी की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में “मतङ्ग के राम” अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया गया है।
आयोजन प्रभारी डॉ आर. के मतंग के अनुसार कार्यक्रम में समारोह प्रमुख “प्रभु श्री सीताराम जी” रहेंगे और हम सभी राम भक्त अपनी-अपनी साहित्य विधा के माध्यम से उनका पूजन, वन्दन एवं अभिनन्दन करेंगे।
आयोजन में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों की सूची में महन्त श्री कमल नयन दास जी, महन्त श्री राम स्वरूप दास जी,महंत श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी, महन्त श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी,मेयर अयोध्या, आ पद्मश्री डॉ विद्या विन्दु सिंह जी, श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी,भू पू मेयर, अयोध्या, श्री अरविंद मिश्रा जी (आई आर एस), श्री अरविंद मिश्रा जी,इनकमटैक्स आफिसर,श्री उग्रसेन धर द्विवेदी जी(आई आर एस),श्री आर आर गुप्ता जी,उप जिलाधिकारी, श्री शशांक पांडेय जी,जेल अधीक्षक, श्री भास्कर मिश्र जी,पुलिस उपाधीक्षक, श्री मनमोहन मिश्र जी,भू पू वित्तनियंत्रक, श्री आर के मिश्रा जी,भू पू सचिव उ प्र शासन, श्री आर एस मौर्य जी,परियोजना अधिकारी आदि विशिष्ट और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
उक्त आयोजन में शामिल होने को लेकर अतिउत्साहित उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से सौ से अधिक कवियों कवयित्रियों की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है।
तीन सत्रों में संपन्न होने वाले आयोजन की शुरुआत प्रथम सत्र में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात माँ वीणापाणि की वंदना आ सीमा शर्मा मंजरी,दिल्ली द्वारा किया जायेगा, तदोपरांत संतोष पाण्डेय जी,अयोध्या श्री रामधुन और श्री राम जी की वंदना करेंगे। इसके बाद श्रीसीताराम जी पर वरिष्ठ साहित्यकारों आ. कुसुम शर्मा कमल,डा. अरविंद श्रीवास्तव असीम, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ जी भुलक्कड़ बनारसी, गिरीश पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, डा. मधुकर राव लारोकर के संक्षिप्त व्याख्यान होंगे।
स्वागत गीत वरिष्ठ कवि साहित्यकार संतोष विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
प्रथम सत्र का संचालन डॉ रमाकांत त्रिपाठी’रमन’ द्वारा संपन्न होगा।
दूसरे चरण में राम जी पर केंद्रित काव्य पाठ का चरणबद्ध ढंग से संपादित कराने की रुपरेखा बनाई गई है। इस बृहद सत्र के संचालन का दायित्व समयानुसार श्रेष्ठ मंच संचालको द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें
आ आनंद श्रीवास्तव (लखनऊ), श्री दीप चंद्र गुप्ता जी, (फतेहपुर),आ सरिता सिंह जी (गोरखपुर), आ श्री विशू आनंद जी( बीकानेर),आ. गीत बाबू ‘घायल’ (भोपाल), आ श्री राजीव रंजन मिश्र जी (गोरखपुर) आ कात्यायनी उपाध्याय(अयोध्या) के नाम प्रमुख हैं
तृतीय और अंतिम सत्र में में पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा । विमोचन होने वाली पुस्तकों और उनके रचनाकारों की सूची में दो पुस्तकें ‘कुछ टुकड़े धूप’के व ‘जिंदगी के रंग’ (आ श्रीमती राजेश्वरी जोशी जी, उत्तराखंड), ‘कुछ यादें,कुछ बातें'(आ डॉ मधुकर राव लारोकर जी,नागपुर), ‘अवध में राम आये हैं’ (आ श्री सूर्य प्रकाश त्रिपाठी जी सिद्धार्थनगर), “श्रीमद्भागवत गीता” (हिंदी पद्यानुवाद) (श्री जुगल किशोर त्रिपाठी जी,झाँसी) के अलावा “श्री राम दोहा संग्रह” व “धूप के रंग”(डॉ आर के मतङ्ग श्री अयोध्या धाम) शामिल हैं।
विमोचन सत्र के संचालन का दायित्व आ डॉ तारकेश्वर मिश्र ”जिज्ञासु” जी (अंबेडकरनगर) संभालेंगे।
आयोजन के अतं में आयोजन प्रभारी डॉ आर. के तिवारी “मतंग” जी द्वारा प्रभु श्रीराम जी समारोह प्रमुख के रूप में उपस्थित को नमन,आभार करने के साथ आमंत्रित अतिथियों, कवि/कवयित्रियों, सहयोगियों, श्रोताओं और राम भक्तों का आभार धन्यवाद के साथ आयोजन समाप्ति की घोषणा किया जायेगा।