Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

संस्कार भारती वस्ती की नई कार्यकारिणी का गठन

बस्ती संस्कार भारतीय बस्ती इकाई की साधारण सभा की बैठक शिखा मेमोरियल संस्थान में हुई जिसमें डॉ मिथिलेश तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष, डॉ आशीष श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष, रीता श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर कै पी एल मिश्रा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ,डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव प्रान्तीय चित्रकला प्रमुख की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की विग्रह पर दीप प्रज्वलन उपार्जन के साथ हुआ। आए हुए अतिथियों के परिचय एवं स्वागत के पश्चात नगर अध्यक्ष सत्य मिश्रा जी द्वारा पिछली कार्यवाही पर ही गई तथा आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसकी सभी ने पुष्टि की तत्पश्चात नवीन सदस्य गीतांजलि एवं अभिषेक चंद्र ओझा जी का स्वागत किया गया।
नवीन कार्यकारिणी गठन के क्रम में रत्नेश पांडे जी ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ रंजना अग्रहरि के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने एक स्वर में समर्थन किया इसके पश्चात अध्यक्ष ने महामंत्री पद के लिए डॉ राजेश कुमार मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी ने समर्थन किया इसके पश्चात समस्त कार्यकारिणी की घोषणा डॉ रंजना अग्रहरि ने किया।
संरक्षक पूर्णिमा तिवारी,अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरी, उपाध्यक्ष लता सिंह, सत्या मिश्रा, अनुपमा श्रीवास्तव, रत्नेश पांडे, मंत्री राजेश कुमार मिश्र, सह मंत्री सरिता शुक्ला , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, रंगोली एवं चित्रकला प्रमुख डॉ रमा शर्मा
सह चित्रकला प्रमुख अदिति, आरोही,
संगीत Length ललिता श्रीवास्तव, सह संगीत प्रमुख अंकिता श्रीवास्तव जी
साहित्य प्रमुख मयंक श्रीवास्तव जी
सह साहित्य प्रमुख कुलदीप सिंह जी मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव जी सह मीडिया प्रभारी स्नेह लता मिश्रा जी
नाट्य प्रमुख श्री भक्ति नारायण अनुराग श्रीवास्तव विचार परक सह नाट्य प्रमुख प्रशांत पांडे, बालमुकुंद श्रीवास्तव जी
कोहबर लोक कला उषा पांडे,कमला वर्मा
रामायण, दिव्या त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा
काव्य कहानी उर्मिला पांडे, रीता त्रिपाठी
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सत्या मिश्रा जी ने वर्तमान अध्यक्ष रंजना अग्रहरि को माल्यार्पण कर वैज लगा कर के उनका अभिनंदन किया और नवीन कार्यकाल की शुभकामनाएं दी तथा अपने कार्यकाल के अनुभव साझा की। डॉक्टर कैप्टन पीएल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार भारती लोक कलाओं के संवर्धन का कार्य करती है और हम सभी उसी कार्य में संलग्न है। प्रांतीय अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी जी ने अपने संबोधन में अपने संस्कार जीवंत रखने के लिए कहा तथा जन्मदिन आदि अवसरों पर कार्यक्रम भारतीय पद्धति से हो इस पर जोर दिया डा आशीष श्रीवास्तव जी ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामना दी और शहर से निकल कर के गांव में भी कार्य करने पर बल दिया प्रांतीय उपाध्यक्ष रीता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामना दिया कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मिश्र ने किया और आभार ज्ञापन सत्या मिश्रा जी ने किया इस अवसर पर गोरखपुर से आए हुए विश्वमोहन तिवारी निर्मला वर्मा ,मधुबाला श्रीवास्तव सहित पूरा संस्कार भारती परिवार उपस्थित रहा।