Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य वीर दल के शिविर में राष्ट्र रक्षा का संदेश, युवाओं को आत्मरक्षा के गुर

बस्ती। सार्वदेशिक आर्य वीर दल के निर्देशानुसार 12 से 18 वर्ष के किशोरों के शारिरिक बौद्धिक एवं चारित्रक उत्थान के उद्देश्य से आर्य वीर दल बस्ती का आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 21 मई से प्रारम्भ है जिसका उद्घाटन ध्वजारोहण कर महेश शुक्ल जिलाध्यक्ष भाजपा बस्ती ने कहा चरित्र बल से राष्ट्र की रक्षा सम्भव है। इस शिविर में राष्ट्रीय आर्य वीर दल के प्रशिक्षक आर्येन्द्र के द्वारा बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए योगासन, यज्ञ और आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य मुख्य संरक्षक आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि धर्म की आत्मा वेद है, महर्षि दयानंद ने देश के लोगों वेद का मार्ग दिखाते हुए राष्ट्र रक्षा को सर्वोपरि बताया वही भाव भरने के लिए आर्य वीर दल की स्थापना की गई है जो संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय व सेवा भाव को केन्द्र में रखकर देश की रक्षा में सतत प्रयत्नशील है। गरुण ध्वज पाण्डेय ने बच्चों को यज्ञ कराते हुए उसके लाभ बताए और कार्यक्रम का संचालन किया। सायंकालीन बौध्दिक कक्षा में समाजसेवी व एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ नवीन सिंह ने बच्चों को एक्यूप्रेशर के माध्यम से आपातकालीन व सामान्य रोगों के निदान के लिए मर्मदाब की जानकारी दी। इस अवसर पर शिविर उपाध्यक्ष वेद कुमार आर्य ने बताया कि शिविर का समापन 28 मई को बच्चों के शौर्य प्रदर्शन के साथ होगा। शिविर संचालक देवव्रत आर्य ने बताया कि शिविर की सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु तकनीकी सेवा के लिए सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा बिन्देश यादव आर्यवीर, राहुल आर्य व अमन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। शिविर में योग शिक्षक व समाजसेवी अभय प्रताप सिंह गुड्डू, रामकमल सिंह, नवलकिशोर चौधरी, राजेन्द्र जायसवाल, दिलीप कसौधन, राधेश्याम आर्य, शिवश्याम, दिलीप कुमार, सत्येन्द्र वर्मा, सुभाष चन्द्र आर्य, मुरलीधर भारती, अनूप कुमार त्रिपाठी, जयश्री, राधा देवी आदि ने विशेष सहयोग दिया।