Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, प्रशस्ति पत्र देने के लिए अधिकारीयो को किया निर्देशित

गायघाट। कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में खनन विभाग द्वारा जारी धनराशि से विद्यालय के कायाकल्प व मरम्मत कराया जा रहा है। जिसका सीडीओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला के साथ विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल डेल्हवा पहुंची मुख्य विकास अधिकारी सरनजीत कौर ब्रोका ने शौचालय, भोजनालय का निरीक्षण के पश्चात मेधावी छात्र छात्राओं को स्वेटर के साथ अंकपत्र प्रदान किया। प्रधानाध्यापक राजेश चौधरी द्वारा अधूरी बाउंड्री वाल के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराने पर संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने तत्काल निर्माण कराये जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय डेल्हवा में बर्षात में टपक रही छत के मरम्मत हेतु तत्काल एक लाख रुपए खनन अधिकारी को निर्गत करने का दूरभाष द्वारा निर्देशित किया। अधीनस्थ अधिकारियों से पूछा कि पता करें ग्राम पंचायत ने अभी तक विद्यालय के निर्माण में के मद में कितना सहयोग किया है।
प्राथमिक विद्यालय बैड़ारी मुस्तहकम मैं विद्यालय के शौचालय, भोजनालय, प्याउ सहित पठन-पाठन हेतु बनाए गए कमरों में लगे टाइल्स और दीवारों में लगे शिक्षाप्रद पेंट को देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर किया।
विद्यालय के कायाकल्प हेतु सरकार द्वारा मिले धन से अधिक खर्च कर विद्यालय को उत्कृष्ट बनाये जाने के अलावा करीब 450 छात्र छात्राओं सहित शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक अखिलेश त्रिपाठी की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विद्यालय में खेल से संबंधित कई व्यवस्था किए जाने का दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह शिक्षक महेन्द्र कुमार, शशि कान्त, रामदीन, प्रवेश कुमार, राकेश कुमार, सचिन कुमार, बृजेश कुमार, मोनू देवी, कुमकुम नायक, शिक्षामित्र भानु प्रताप, वेद प्रकाश, अनिरूद्ध पान्डेय,नेबूलाल आदि उपस्थित रहे।