Sunday, May 5, 2024
साहित्य जगत

रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ कृत काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

बस्ती । वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग कृत काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण प्रेस क्लब सभागार में वरिष्ठ साहित्यकारों, कवियों और सुधी श्रोताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. जगमग के पांच दशक की काव्य यात्रा और 6 कृतियों के प्रकाशन पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामनरेश सिंह मंजुल ने कहा कि जगमग का रचना संसार आम आदमी के जीवन संघर्षो की यात्रा के कई पड़ावों से गुजरते हुये अब आध्यात्म की ओर विकसित हो रहा है। वे देश के श्रेष्ठ कवियों में हैं और बस्ती के साहित्य परम्परा को देश विदेश में परिचित करा रहे हैं। कहा कि लोकप्रिय हो चुकी चाशनी की तरह खुशियों की गौरिया को भी साहित्य के क्षेत्र में मान मिलेगा इसमें संदेह नहीं ।
मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग बहादुरपुर विकास खण्ड के कैथवलिया की माटी से जुड़े हैं और यह जनपद का सौभाग्य है कि वे बस्ती की साहित्यिक, सांस्कृतिक परम्परा को गौरवान्वित कर रहे हैं। वरिष्ठ समीक्षक दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि डॉ. जगमगश् के तीखे व्यंग्य जहां लोक भावना को शब्द देते हैं वहीं उनका रचना संसार जीवन दृष्टि को व्यापक परिवेश से जोड़ता है।
निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान एवं मासिक पत्रिका अनुराग लक्ष्य और शब्द सुमन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लोकार्पण समारोह और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में संयोजक विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि डा. जगमग जीवट कवि है और कठिन परिवेश में भी खुशियों की गौरैया को जीवन्त करते हैं। नई पीढ़ी के लिये वे एक जीवन्त उदाहरण हैं। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि काव्य क्षेत्र में डा. जगमग जैसा समर्पण कम ही लोगों में दिखता है। वे साहित्य की चलती फिरती पाठशाला बन चुके हैं। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि डा. जगमग की काव्य यात्रा के अनेक प्रस्थान बिन्दु हैं, वे मेरे काव्य गुरु हैं और उनसे बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि जगमग के रचना संसार में जीवन की विविधता, व्यंग्य और जीवन दर्शन व्यक्त होता है। प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि डा. जगमग बस्ती में सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की परम्परा को और प्रतिष्ठा दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ ने कहा कि डा. जगमग ने लोकप्रियता के क्षितिज को स्पर्श किया है। डा. सत्यव्रत, कृष्णदेव मिश्र, पं. चन्द्रबली मिश्र, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र बहादुर सिंह, हरीराम बंसल, बी. के. मिश्र, बटुकनाथ शुक्ल, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि ने ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के विविध रूपों पर प्रकाश डाला।
डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि जीवन में जब-जब संघर्षों और वेदना की पराकाष्ठा से गुजरा साहित्य उनके लिये साहस बनकर सामने आ गया, यही उनकी पूंजी है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ के संचालन में राष्ट्रीय कवियत्री डा. अंजना कुमार, डा. सतीश आर्य, विनोद कुमार उपाध्याय, डा. राजेन्द्र सिंह राही डा. बी.के. वर्मा, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, सागर गोरखपुरी, जगदम्बा प्रसाद मावुक, अशद बस्तवी, पंकज सोनी, डा. अफजल हुसेन अफजल डा. अजय ‘अश्क’ डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, हरीश दरवेश, चन्द्रमोहन लाल डा. अजीत राज, हरिकेश प्रजापति, दीपक सिंह प्रेमी हरिकेश प्रजापति, बाबूराम वर्मा आदि ने रचनाओं के माध्यम से वातावरण को जीवन्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ को ‘कबीर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अतिथियों और कवियों को आयोजक मण्डल ने सम्मान पत्र उत्तरीय आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।