Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

मैसेंजर ऑफ पीस के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया

बस्ती। खेलो इंडिया के तहत कई जनपदों से चलकर आये मशाल जुलूस का बस्ती में जोरदार स्वागत हुआ, शास्त्री चौक से प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड बस्ती डॉ इंद्रजीत प्रजापति मौजूद रहे, कंपनी बाग, गांधी नगर होते हुए यह रैली राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंची, जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलो इंडिया के महत्व को बताया गया, मुख्य अतिथि माननीय सांसद हरीश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने संयुक्त रूप से भारत स्काउट गाइड बस्ती के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह को सम्मानित किया, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंगज, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, सीनियर ट्रेंनिग कौंसलर अबू अनस मेकरानी के साथ-साथ राजकीय कन्या इण्टर कालेज, राजकीय इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण पाण्डेय गर्ल इण्टर कालेज, जीआरएस सक्सेरिया इण्टर के स्काउट गाइड ने योगदान दिया, स्काउट प्रमोद, रामदयाल, अनन्त, रत्नेश कुमार, रणविजय चक्रवर्ती, आदर्श मिश्र, पंकज कुमार आदि ने मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया।