Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन

बस्ती 16 मई। योग सामान्य मनुष्य को विशेष बनाता है इसके अनुष्ठान से जीवन पवित्र होता है। जिले में ब्लॉक स्तर पर शिविरों का संचालन करके विश्व योग दिवस की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने लोगों को अपने निकट लगने वाले शिविर में आकर लाभ लेने का अनुरोध किया है। भारत स्वाभिमान समिति बस्ती द्वारा सन्त नारायण पब्लिक स्कूल भरौली (वाल्टरगंज) बस्ती में तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को लंबाई बढ़ाने वाले आसनों का अभ्यास कराते हुए योग प्रशिक्षक अजीत पाण्डेय व योग सहायक शिव श्याम ने बच्चों को बताया कि ताड़ासन के अभ्यास से लंबाई तो बढ़ती ही है साथ ही मस्तिष्क भी विकसित होता है। इसके अतिरिक्त बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम के भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम,भ्रामरी एवं उद्गीथ प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर प्रबंधक जे पी चौबे ने बताया कि यह शिविर 18 मई तक चलेगा। अभिभावक व बच्चों के विशेष आग्रह पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के अतिरिक्त ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिय