Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बौद्धिक संपदा अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण: डॉ रोहित सिंह

बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज नैक और आई क्यू ए सी के द्वारा रिसर्च मेथोडोलॉजी और आई पी आर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता ए०पी०एन०डिग्री कॉलेज,बस्ती के शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ०रघुनाथ चौधरी और समाज शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ०रोहित सिंह रहे,
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०सुनीता तिवारी एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने अतिथि स्वागत भाषण और विषय प्रवर्तन कर किया,
संगोष्ठी में प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ०रघुनाथ चौधरी द्वारा अनुसंधान प्रविधि पर अत्यंत विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया,जिसमे उन्होंने अनुसंधान प्रविधि को व्याख्यायित करते हुए कहा कि नवीन ज्ञान की प्राप्ति के लिए किया गया व्यवस्थित प्रयास ही अनुसन्धान है।
संगोष्ठी में द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ०रोहित सिंह ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार (intellectual property right) अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इस मुद्दे पर बुद्ध जीवियो और अनुसंधाकर्ताओं को गंभीर चिंतन करना होगा, बौद्धिक अधिकारों के विषय में डॉ०रोहित सिंह ने कहा कि हमारे देश मे बौद्धिक संपदाओं की कमी नही है किन्तु अज्ञानता होने के कारण हमारे देशवासी अपनी मौलिकताओं का उपयोग नही कर पा रहे।
अतिथियों का स्वागत स्नातकोत्तर समाज शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ रघुवर पांडेय ने माल्यार्पण कर किया,
कार्यक्रम का संचालन डा सुधा त्रिपाठी ने किया,कार्यक्रम की समन्वयक डॉ०रुचि श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया ,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० सीमा सिंह, डॉ० स्मिता सिंह, डॉ नूतन यादव, डॉ० वीना सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ०सन्तोष यदुवंशी,नेहा परवीन, मोनी पांडेय, गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी,सूर्या उपाध्याय,पूनम यादव,के साथ महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।