Sunday, May 5, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल के समर्थन में उतरे पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी

संत कबीर नगर:-खलीलाबाद नगर पालिका की सीट से सपा समर्थित उम्मीदवार जगत जायसवाल इन दिनों काफी तेजी से जनता के बीच में उठते बैठते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर खलीलाबाद के पुरानी सब्जी मंडी स्थित जगत के कैंप कार्यालय पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने जगत जयसवाल के समर्थन में खासकर कुर्मी समाज से वोट की अपील करते नजर आए वहीं राम प्रसाद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जगत जयसवाल को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए जनता ने मन बना लिया है क्योंकि इनके द्वारा पूर्व में किए गए विकास को लेकर जनता में काफी पहचान रखते हैं जगत जायसवाल। ऐसे में जगत जायसवाल के समर्थन में राम प्रसाद चौधरी ने खासकर पटेल समाज के लोगों से वोट करने की अपील भी की। वही कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जगत की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जगह-जगह लोगों के बीच पहुंचकर जगत की जीत को लेकर जय चौबे का कारवां डोर टू डोर कैंपेनिंग कर सभी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। जगत की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने झोंकी ताकत वहीं जय चौबे ने कहा कि जगत के साथ जनता नहीं सैलाब खड़ा है। बात की जाए खलीलाबाद नगर पालिका के विकास की तो जगत जयसवाल की तो पूर्व में अध्यक्ष रहे जगत जायसवाल ने खलीलाबाद के विकास को लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है जिसका आज उन्हें जनता का भरपूर प्यार समर्थन दुलार मिल रहा है।ऐसे में चुनावी समर चल रहा है बहुत सारी पार्टी के लोग चुनावी मैदान में खड़े हैं और जनता से विकास का दावा कर रहे हैं लेकिन पूर्व में किए गए विकास को लेकर जनता आज जगत के साथ कंधे से कंधा मिलाये खड़ी है। सपा नेता सुनील सिंह ने भी जगत जायसवाल के विकास रूपी रथ को अग्रसर करने के लिए कहा की जगत के पक्ष में जनता का अपार सहयोग और समर्थन देखने को मिल रहा है जनता अबकी बार जगत के विकास रूपी रथ को नगर में दौड़ाने का कार्य करेगी। ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे जगत जयसवाल। गौरतलब हो की खलीलाबाद के पुरानी सब्जी मंडी स्थित जगत के कैंप कार्यालय पर जनता का सैलाब दिखाई दिया और वहीं एक सुर में सभी ने जगत जायसवाल को चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सपा नेता कौशल चौधरी ने की।इस दौरान मौजूद रहे सपा जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिरामयादव, सपा नेता लोरिक यादव, सुनील सिंह, जयराम पांडे, रामदास यादव, कोमल यादव,संतोष यादव, गौहर अली खान,नित्यानंद यादव, आलोक यादव सोनू, राहुल यादव बादल, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।