Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

विभाग अपने प्रत्येक उद्यमी से सम्पर्क करके उद्योग की स्थापना सुनिश्चित कराये-डीएम

बस्ती। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत एम.ओ.यू. साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पशुपालन, दुग्ध, उद्यान, कृषि एवं अन्य विभाग शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उद्यमवार समीक्षा करके रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि पशुपालन विभाग में 58 एमओयू साईन हुए परन्तु अभी तक मात्र 12 उद्यमियों द्वारा विभाग से सम्पर्क किया गया है। इसी प्रकार दुग्ध विभाग में भी 12 में से 1 उद्यमी की इकाइ पर कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की भूमि संबंधी धारा-80 की समस्याओं का निस्तारण संबंधित तहसील तत्काल सुनिश्चित करायें, जहॉ पर भूमि की उपलब्धता नही है, उसके लिए तहसील से सम्पर्क करके भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार विद्युत, पर्यावरण, आबकारी, पीडब्ल्यूडी, राजस्व एवं अन्य विभाग प्राथमिकता पर इन उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। जिले में अगले 3 माह में लगभग 3.50 करोड़ रूपये के उद्योगों का ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित किया जाना है। सभी विभाग अपने प्रत्येक उद्यमी से सम्पर्क करके उद्योग की स्थापना सुनिश्चित कराये।
उन्होने निर्देश दिया है कि ग्लोबल समिट संबंधी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। आज बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने का भी उन्होने निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि स्वरोजगार संबंधी योजनाओं का लक्ष्य बैंक शाखावार तत्काल आवंटित करें ताकि समय से उद्यमियों का चयन करके उन्हें ऋण दिलाया जा सकें।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरिश चन्द्र शुक्ल, आईडीए के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र, उद्यमी परवेज आलम, शिव कुमार साहू, मो0 सलीम, स्टेट बैंक के प्रभाकर सरोज, अपूर्व श्रीवास्तव, पुलिस विभाग से रामानन्द, दुग्ध विभाग से बृजेश कुमार गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।
———