Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

स्वास्थ्य टीम ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों का किया परीक्षण

बस्ती। हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय त्रिगुनौता में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया से आई हुई स्वास्थ्य टीम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ योगेश शुक्ल के नेतृत्व में आई टीम के सदस्यों डॉ विभा सिंह, एएनएम वन्दना सिंह और नेत्र परीक्षण अधिकारी भीम प्रकाश ने बच्चों की लंबाई, वजन, आंख, गला, एनिमिया, पेट संबंधी विकार आदि की जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह दी। चार छात्रों के पेट में कीड़ा होने की पुष्टि होने पर उन्हें दवा दी गयी। डॉ योगेश शुक्ल ने बताया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा खान-पान भी अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को दैनिक व्यायाम की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को संतुलित खान-पान की अच्छी आदतें, साफ-सफाई, संतुलित भोजन आदि के बारे में बताया। भीम प्रकाश ने कहा कि भोजन करने से पूर्व हाथों को ठीक प्रकार से अवश्य धोना चाहिए। ऐसा न करने पर गंदे हाथों से कीटाणु हमारे भोजन में चले जाते हैं और पेट संबंधी बीमारियां पैदा करते हैं। उन्होंने स्वयं हाथ धोकर बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी दिया। डॉ विभा सिंह ने बताया कि सरकार समय-समय पर बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार, कीड़े की दवा के साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रही है। इसका लाभ भी बच्चों, महिलाओं व बालिकाओं को मिल रहा है। कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लंबाई व वजन समय-समय पर नापा जा रहा है। इस अवसर शैलेन्द्र कुमार, रवीश कुमार मिश्र, विशाखा देवी आदि मौजूद रहे।