Sunday, April 21, 2024
खेल

17 वर्षीय एथलीट रजनीश ने उम्र से अधिक जीते खिताब

गोरखपुर।(उमंग प्रताप सिंह) सुदूर कछार क्षेत्र के एक छोटे से गांव डुमरिया जिला गोरखपुर के युवा एथलीट रजनीश कुमार लखनऊ में धमाल मचा युवाओं के लिए मिसाल बना है कम उम्र में ही इस नौजवान ने खुद की पहचान दिलाई है बल्कि अपने उम्र से अधिक किताब जीती है अपने पिता की गरीबी दूर कर उनके अच्छे दिन भी लेकर आया है यह नौजवान घर से निकला था क्रिकेटर बनने लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था इसलिए किस्मत ने कुछ ऐसा रंग दिखाया कि उसके कदम एथलीट की ओर बढ़ गये मेहनत रंग लाई और आज उनके पास उनकी उम्र से भी ज्यादा मैडल है कैंपियरगंज तहसील के छोटे से गांव डुमरिया के एथलीट रजनीश कुमार गरीबी से निकल कर खुद को एक मुकाम पर पहुंचने के साथ अपने पिता के सपने भी को भी साकार कर 17 वर्षीय रजनीश मिसाल बन गया है उसके पिता विजेंद्र एक वक्त पर बेहद गरीब किसान थे लेकिन वह तब भी चाहते थे कि उनका बेटा खिलाड़ी बने अपने पिता के सपने को रजनीश ने एथलीट बनकर पूरा कर दिया 17 वर्षीय रजनीश जीते हैं 25 अवार्ड रजनीश कुमार की उम्र महज 17 साल है इस उम्र में भी उन्होंने अब तक 25 अवार्ड जीते हैं इनमें से 11येसे अवार्ड हैं जिसमें उन्होंने खिताब जीते हैं इसके बारे में जब रजनीश कुमार जी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि लखनऊ के क्रिकेट एकेडमी में दौड़ लगाते हैं वह जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं इसके लिए वह कई घंटे पसीना बहाते हैं ताकि उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सके