Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

देश की सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर मां भारती के आन बान शान को सुरक्षित रखने वाले जांबाजों का सम्मान अति आवश्यक-बलिराम यादव

संतकबीरनगर:-खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के भरपुरवां गांव के रहने वाले इंडियन आर्मी से सेलेक्ट होकर एनएसजी कमांडो बने प्रमोद यादव का 2 वर्ष पूरा समय निधन हो गया था जिसको लेकर स्वर्गीय प्रमोद यादव के घर पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन था कार्यक्रम 2 दिन पूर्व ही था लेकिन किसी कारण बस जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए जिसको लेकर आज भरपूर्वा गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने लांस नायक स्वर्गीय प्रमोद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने बताया कि देश के जाबाजों को हम सभी कभी भूल नहीं पाएंगे सरहद की निगेहबानी हो व देश की रक्षा सदैव अपना जान न्योछावर कर मां भारती की आन बान शान को मजबूत व सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं देश के जांबाज समय-समय पर इनका सम्मान होना अति आवश्यक है। आपको बता दें स्वर्गीय प्रमोद यादव के बड़े भाई जो सीआरपीएफ में अपनी सेवा देकर देश की रक्षा कर रहे हैं, उन्होंने भाई की याद में पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया था जहां पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पिता गंगाराम यादव सेना से सेवानिवृत्त है, वही प्रमोद यादव के भाई नीरज यादव भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर घर की खेती बाड़ी का कार्य देखते हैं, कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे नीरज यादव, विनोद यादव, ऋषिकेश यादव , ब्रह्मानंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।