Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

19 सूत्रीय मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना 10 को

बस्ती। बुधवार को जिला कोषागार स्थित पेन्शनर्स कक्ष में उत्तर प्रदेश पेन्शनर्स कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन कुरेशी के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ.प्र. के आवाहन पर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 10 अप्रेल को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संस्था के जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन कुरेशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्तर पर पेंशनरों के संगठनों की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा 19 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है। इसके समर्थन में 10 अप्रैल को धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। प्रमुख मांगों में 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर 5, 10 एवं 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि किये जाने, सेवा निवृत्ति के समय स्वीकृत पेंशन के राशिकरण की बहाली 12 वर्ष में किये जाने, 1 जनवरी से 30 जून तक के देय मंहगाई भत्ता ऐरियर का भुगतान किये जाने आदि की मांग शामिल है।
संचालन करते हुये मंत्री परमात्मा प्रसाद ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में सेवा निवृत्त कर्मचारी जुटेंगे। उत्तर प्रदेश पेन्शनर्स कल्याण संस्था द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मासिक बैठक में संरक्षक जगन्नाथ मौर्य ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में संस्था के संगठन मंत्री राधेश्याम श्रीवास्तव, दुर्बली प्रसाद, भारती सिंह, अब्दुल करीम, धु्रवचन्द्र मिश्र, ओम प्रकाश चौधरी, जे.पी. राव, हरेन्द्र श्रीवास्तव, अशफाक अहमद, गौरीशंकर, राम सागर चौधरी, मो. इब्राहीम, रामबचन भारती, राम सूरत यादव, हरिश्चन्द्र, जयराम गौतम, रामसजीन, वासदेव, भगवानदास, हरिशंकर शर्मा, जोखनराम, विजयभान सिंह, सन्तराम, मेंहदीहसन, शब्बीर अहमद, राम अनुज शुक्ल, सत्यनरायन चौधरी, छोटेलाल, दुर्वली प्रसाद, सत्यनरायन चौधरी, मोअज्जम अली, सालिगराम वर्मा, मोहनलाल, रामरतन, हाजी मोहम्मद यासीन आदि शामिल रहे।