Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

बहु प्रतिष्ठित स्कूल ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में दाखिला के लिए परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं

संतकबीरनगर। शिक्षा क्षेत्र में एक अलख जगा चुका वातानुकूलित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच खलीलाबाद, ब्लूमिग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में नए सत्र में रजिस्ट्रेशन के लिए सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया है। इस छठे प्रवेश परीक्षा में कक्षा एस.एन से लेकर 11वीं तक के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया, प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने परीक्षा में शामिल सभी छात्र- छात्राओं को पेंसिल एवं चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ क्लास में पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं के पास पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। वही प्रवेश परीक्षा में बैठे सभी छात्र छात्राएं एडमिशन पाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीसी पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न की गई। इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच में 102 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जबकि ब्लूमिंग बड्स के मेन ब्रांच में 208 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार बेहतर शिक्षा संस्कार के साथ साथ सभी सुविधा मुहैया करा रहा है बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय का प्रथम कर्तव्य हैं। इस अवसर पर ईश्वर शरण चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, डी०एन० पांडेय, अवधेश यादव, मनीषा पांडे, बंशीधर द्विवेदी, देवी पाठक एवं कंगारू किड्स की सौम्या चंद्रा, कविता सिंह सहित कार्यालय की विजया त्रिपाठी, संजय राय, शक्तिवीर उपाध्याय, मीना श्रीवास्तव एवं विनोद वर्मा उपस्थित रहे।।