Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

मखौड़ा महोत्सव खो-खो बालिका वर्ग में गोटवा, बालक वर्ग में हड़ही की टीम रही अव्वल

बस्ती। मखौड़ा में चल रहे मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव के छठवें दिन सोमवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संतकबीरनगर बलिराम यादव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के आयोजक विधायक अजय सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके व बुके देकर स्वागत किया।
बालक और बालिका दोनों वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय नंबर पर क्रमशः पीएस स्पोर्ट्स गोटवा, जेआरसी स्पोर्ट्स हड़ही, कम्पोजिट विद्यालय निपनिया तथा बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः जेआरसी स्पोर्ट्स हड़ही, पीएस स्पोर्ट्स गोटवा, सिकटिहवा की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि खेलों से हमें एक नहीं कई तरह के फायदे होते हैं। खेलों से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है।
कार्यक्रम में श्रीश पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता, आत्माराम यादव, मनोज सिंह, राम ललित पाण्डेय, बड़े सिंह, मंटू सिंह, अवधेश सिंह, राकेश वर्मा, अमरजीत वर्मा, राजन वर्मा, गिरजेश बहादुर सिंह, वरुण सिंह, छोटे सिंह, भरत सिंह, विनोद गुप्ता, डॉ बृजेश पासवान, राजन पाण्डेय, विधायक पीआरओ निर्मल सिंह, राजू मौर्य, कन्हैया पाठक, राजेश यादव, सुनील सिंह, रघुनाथ सिंह, विनोद पाण्डेय, विजय कुमार, कौशलाधीश पाण्डेय, देव दीपक पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, बृजेश मिश्र, राजेश सिंह, सर्वजीत सिंह, अनुराग सिंह शालू, सन्तोष गुप्ता लालू सिंह, द्वारिका प्रसाद, रज्जू कन्नौजिया, अखिलेश सिंह लवकुश वर्मा, दुर्गेश सिंह, सुनील सिंह, हनी सिंह, अक्षय सिंह, गोलू, मनीष सिंह मन्नी, रंजन सिंह, अर्जुन सिंह, रमाकान्त सिंह, पप्पू मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।