Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है: डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह।

सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण सम्पन्न।

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आज वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा एकादश में 93.12 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखर पाण्डेय, नवम में 97.83 प्रतिशत अंको के साथ आदित्य त्रिपाठी, अष्टम में 97.17 प्रतिशत अंको के साथ आषुतोष मिश्र व गौरव वर्मा, सप्तम में 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अक्षय प्रताप सिंह व षष्ठ में 94.33 प्रतिशत अंक के साथ आंजिक्य प्रताप सिंह विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ वंदना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रास्ताविकी प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि कक्षा षष्ठ से नवम व एकादश में पंजीकृत 1249 छात्रों में से परीक्षा में 1152 छात्र सफल हुए। 87 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे। आज उन सभी भैयाओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने इसी के साथ परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस बीच वन्दना टोली के भैयाओं ने गीत भी प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से नवम व एकादश के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त छात्र पुरस्कृत किये गए। प्रान्तीय विज्ञान मेला, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सभी वर्गों के शत प्रतिशत उपस्थिति छात्रों, आदर्श छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। वन्दना परिषद, छात्र संसद, घोष दल के भैया, पी पी टी प्रोजेक्ट के छात्र भी सम्मानित किए गये।

अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक प्रो. (डा.) सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है। आज का दिन किसी महापर्व से कम नहीं है, अपने गुरु के अथक प्रयासों के बाद आज हम उच्चतम शिखर पर पहुंचे हैे, इसलिए हमें अपने गुरु का सदैव सम्मान करना चाहिए। वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल का एक यादगार पल होता है। यह वह समय होता हैं, विद्यार्थियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने पुरस्कृत छात्रों को शुभकामना प्रदान की व अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने को प्रेरित किया, आशीर्वाद दिया व आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। बाद में छात्रों को उनके प्रगति पत्र प्रदान किये गए।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशीष जी, जिला कार्यवाह श्रीराम जी, प्रान्त समरसता प्रमुख अरविन्द त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद कुँवर नागेन्द्र प्रताप सिंह, चन्दन चौकी लखीमपुर खीरी के प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उमेश मणि त्रिपाठी, विद्यालय के आचार्य श्री विजय प्रताप पाठक, विनोद सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, आशीष सिंह, अश्विनी पांडेय, उपेन्द्रनाथ द्विवेदी जी, रंजीत सिंह, प्रदीप गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता सहित सभी आचार्य, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
PHOTO_1 – विद्यालय में आये प्रथम स्थान के सभी छात्रों को पुरस्कृत करते राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशीष जी, प्रधानाचार्य व अभिभावक।