Friday, May 24, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2020 का किया गया शुभारंभ

बस्ती।आज दिनांक 01.11.2020 को शास्त्री चौक पर यातायात माह-नवम्बर 2020 का शुभारंभ जिलाधिकारी बस्ती श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया । विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर लोगों से सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया । कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को चेकिंग के दौरान शालीनता के साथ जनमानस के साथ पेश आने की नसीहत दी। साथ ही यातायात नियमों के संबंध में पम्पलेट आदि के माध्यम से जनता को जागरुक करने के निर्देश दिए गये ।

TSI श्री कामेश्वर सिंह व ASI श्री अशोक कुमार सिंह ने यातायात माह नवम्बर में संचालित किए जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि शासन की मंशा के अनुसार नियमों को ध्यान में रखते हुए निरंतर चेकिंग अभियान एवं जन जागरुकता का कार्य किया जायेगा। सघन चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारियां, बिना हेल्मेट तथा नो पार्किंग व नो इन्ट्री का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी ।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात श्री गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह, , RTO बस्ती एवं ARTO बस्ती व वरिष्ठ पत्रकार श्री जयन्त मिश्रा, श्री जगदीश अग्रहरी मण्डल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, श्री आनन्द राजपाल जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल,डॉ0 डी0के0 गुप्ता रोटरी क्लब अध्यक्ष, प्रभुप्रीत सिंह रोटरी क्लब,शहर के विशिष्ठ गण ,NCC व विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।